भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बताया, IPL 2020 में ये 5 खिलाड़ी हैं उनके फेवरेट

Updated: Thu, Oct 01 2020 15:09 IST
Image Credit: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईपीएल के 13वें  सीजन को ध्यान से देख रही है और उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान आईपीएल में खेल रहे उन खिलाड़ियों का नाम बताया  जिनको खेलते देखना उन्हें पसंद है और वो उन्हें सपोर्ट कर रही है। 

स्मृति ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी , मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज एबी डी विलियर्स का नाम लिया और कहा कि आईपीएल में वो इन खिलाड़ियों की बहुत बड़ी फैन है। 

उन्होंने कहा," मैं सभी मैच देख रही हूँ। मैं किसी खिलाड़ी या टीम को सपोर्ट नहीं कर रही हूँ। मैं विराट कोहली, एबी डी विलियर्स ,रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के मैचों को ध्यान से देखती हूँ।"

इनके अलावा स्मृति मंधाना ने बल्लेबाज संजू सैमसन की भी तारीफ की है और कहा है की जिस तरीके से युवा बल्लेबाज इस आईपीएल सीजन में खेल रहे है वो बहुत ही लाजवाब है। उन्होंने कहा की संजू सैमसन इस आईपीएल में बहुत जबरदस्त खेल रहे है और वो उनकी बहुत बड़ी फैन है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें