ICC Womens ODI Rankings: स्मृति मंधाना का आईसीसी रैंकिंग में जलवा, वनडे में बनीं नंबर वन बल्लेबाज
भारत की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित करते हुए ICC महिला वनडे बल्लेबाज़ रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी वापस हासिल कर ली है। मंगलवार को जारी ताज़ा रैंकिंग में उन्होंने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ दिया और दुनिया की शीर्ष बल्लेबाज़ बन गईं। ये मंधाना के शानदार और लगातार प्रदर्शन का नतीजा है, जिसने उन्हें फिर से शिखर पर पहुंचा दिया।
हालांकि, इस हफ्ते मंधाना के रेटिंग पॉइंट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ और वो 811 अंकों पर ही रहीं, लेकिन वोल्वार्ड्ट को नुकसान उठाना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में वोल्वार्ड्ट सिर्फ 31 रन ही बना सकीं, जिससे उनके रेटिंग पॉइंट्स 814 से गिरकर 806 हो गए। इसी वजह से मंधाना दोबारा नंबर 1 बनने में सफल रहीं।
साउथ अफ्रीका और आयरलैंड की कई खिलाड़ियों ने भी लेटेस्ट ICC महिला वनडे रैंकिंग में अच्छा सुधार किया है। ICC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, साउथ अफ्रीका ने ईस्ट लंदन में खेले गए सीरीज़ के पहले वनडे में आयरलैंड को सात विकेट से हराया। इस मैच में सुने लुस और मियाने स्मिट ने शानदार अर्धशतक लगाए और टीम को 210 रनों का लक्ष्य सिर्फ 37 ओवरों में हासिल करा दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सुने लुस को बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में फायदा हुआ। वो पांच स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 31वें नंबर पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा, उन्होंने ऑलराउंडरों की सूची में भी 10 स्थान की बड़ी छलांग लगाई और अब 33वें स्थान पर हैं। आयरलैंड की अर्लीन केली, कारा मरे और लौरा डेलानी ने भी गेंदबाज़ों की सूची में सुधार किया। वहीं, साउथ अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज़ तुमी सेखुखुने ने पहले मैच में दो विकेट लेकर गेंदबाज़ों की रैंकिंग में सात स्थान की छलांग लगाई और अब वे 78वें स्थान पर पहुंच गई हैं।