IN-W vs SL-W: स्मृति मंधाना ने ठोका शतक, ODI Tri-Series के Final में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर जीती टीम इंडिया
IN-W vs SL-W ODI Tri-Nation Series Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की।
स्मृति मंधाना ने ठोका शतक
इस मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने ओपनिंग करते हुए 101 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसके दम पर मेहमान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। आपको बता दें कि स्मृति मंधान को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
गौरतलब है कि इसी बीच टीम इंडिया के लिए हरलीन देओव (47), जेमिमा रोड्रिग्स (44), हरमनप्रीत कौर (41) और प्रतिका रावल (30) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ से श्रीलंका के लिए देवमी विहांगा, मल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी ने 2-2 विकेट और इनोका रणवीरा ने 1 विकेट अपने नाम किया।
स्नेह राणा और अमनजोत कौर ने मिलकर चटकाए 7 विकेट
श्रीलंका की टीम के सामने जीत हासिल करने के लिए 343 रनों का बेहद बड़ा लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए वो 48.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाए और 245 रनों पर ऑल आउट होते हुए 97 रनों से ये मैच हार गए।
आपको बता दें कि श्रीलंकन टीम ने स्नेह राणा और अमनजोत कौर की गेंदबाज़ी के सामने घुटने टेक दिए। इस मुकाबले में स्नेह ने देश के लिए 9.2 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने महज़ 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बात करें अगर अमनजोत कौर की तो उन्होंने 8 ओवर गेंदबाज़ी की और 54 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। 20 वर्षीय नल्लापुरेड्डी चरणानी ने भी अपनी बॉलिंग से प्रभावित किया और 10 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट झटका। गौरतलब है कि स्नेह राणा ने पूरे टूर्नामेंट में 5 मैच खेलते हुए 15 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित किया गया है।
चमारी अट्टापट्टू की मेहनत पर फिरा पानी, बुरी तरह हारी मेजबान टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि श्रीलंकन टीम के लिए कैप्टन चमारी अट्टापट्टू ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 66 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विष्मी गुणरत्ने (41 बॉल पर 36 रन) और नीलाक्षी डी सिल्वा (58 बॉल पर 48 रन) ने अच्छे रन बनाए, लेकिन श्रीलंकन टीम के लिए कोई भी स्मृति मंधाना की तरह एक बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिस वज़ह से उनकी टीम आखिर में 97 रनों से ये मैच गंवा बैठी। बता दें कि वनडे ट्राई सीरीज में इन दोनों ही टीमों का कुल 3 बार आमना-सामना हुआ जिसमें से दो बार टीम इंडिया ने बाजी मारी।