Sobhana Mostary ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाली पहली बांग्लादेशी बल्लेबाज

Updated: Thu, Oct 16 2025 20:31 IST
Image Source: X

Sobhana Mostary Record: विशाखापट्टनम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में बांग्लादेश की युवा बल्लेबाज सोभना मोस्टरी ने कमाल कर दिखाया। मुश्किल हालात में एक छोर थामे रखते हुए उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसी के साथ मोस्टरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अर्धशतक लगाने वाली पहली बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गई हैं।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश की 23 साल की बल्लेबाज सोभना मोस्टरी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने गुरुवार (16 अक्टूबर) को विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार नाबाद पारी खेलते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 32 रन पर पहला विकेट खो दिया जब फरगाना हक केवल 8 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद रुबिया हैदर और शर्मिन अख्तर ने संभलकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। रुबिया ने 44 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा। कप्तान निगर सुल्ताना (12), शोर्ना अख्तर (7) और रितु मोनी (2) जल्दी पवेलियन लौट गईं।

लेकिन इसी बीच एक छोर पर डटी सोभना मोस्टरी ने धैर्य के साथ खेलते हुए 80 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें 9 शानदार चौके शामिल रहे। आख़िरी 10 ओवरों में उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में रन जुटाए और बांग्लादेश को 198 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस पारी के साथ मोस्टरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में फिफ्टी लगाने वाली पहली बांग्लादेशी महिला बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले बांग्लादेश की किसी भी बल्लेबाज ने इस टीम के खिलाफ वनडे में पचास रन का आंकड़ा नहीं छुआ था। मोस्टरी का 66* रन अब तक का बांग्लादेश की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है, जिसने रुबिया हैदर (44) और लता मोंडल (33) के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें