'बाबर आज़म बहुत लक्की है', इंग्लिश टीम को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने मचाया बवाल

Updated: Tue, Jul 06 2021 18:06 IST
Image Source: Google

इंग्लैड क्रिकेट टीम के सात सदस्यों के कोरोना पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। इन सात सदस्यों के कारण पूरी टीम को आइसोलेशन में जाना पड़ा। इस घटना के बाद इंग्लिश बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में 18 सदस्यीय नई टीम का ऐलान किया है।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इंग्लिश टीम को ट्रोल कर रहे हैं जबकि दूसरी और पाकिस्तानी क्रिेकेट टीम को भी लक्की कह रहे हैं। एक फैन ने इस घटना पर रिएक्शन देते हुए कहा कि बाबर आज़म काफी लक्की है क्योंकि पहले दक्षिण अफ्रीका में और अब इंग्लैंड में उन्हें मज़बूत टीम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वहीं, कई फैंस पाकिस्तानी टीम के साथ-साथ इंग्लिश टीम को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। एक फैन ने कहा है कि जब सात खिलाड़ी कोविड पॉज़ीटिव आए थे तो पूरी टीम को आइसोलेशन में जाने की क्या जरूरत थी। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें