यूनिस खान को 4 साल पहले हुआ था बेटा, सोहेल तनवीर ने 2022 में दी बधाई, फैंस ने निकाला जुलूस

Updated: Thu, Dec 29 2022 16:52 IST
Image Source: Google

किसी समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण का हिस्सा रहने वाले सोहेल तनवीर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। तनवीर ने एक चार साल पुराने ट्वीट पर रिएक्ट करके फैंस को हैरान कर दिया है और वो चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, हुआ ये कि तनवीर ने महान पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस खान के चार साल पुराने ट्वीट पर रिएक्ट किया है।

यूनिस साल 2018 में दूसरे बेटे के पिता बने थे और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए यूनिस ने ट्विटर का सहारा लिया था। अपने बेटे के साथ उन्होंने उस समय एक तस्वीर शेयर की थी। पर अब लगभग चार साल बाद पता नहीं तनवीर को क्या सूझा उन्होंने यूनिस को चार साल बाद उनके बेटे के जन्म पर बधाई दी है। तनवीर ने ये बधाई तब दी है जब यूनिस का बेटा 4 साल का हो गया है।

दुनियाभर के फैंस तनवीर के इस रिएक्शन से हैरान हैं। वहीं, अब वो इसी कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं। तनवीर ने पाकिस्तान के लिए 62 वनडे और 57 टी-20 मैच खेले हैं और पाकिस्तानी टीम को उन्होंने अपने बूते कई मैच भी जितवाए हैं। ऐसे में किसी भी फैन ने उनसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी कि वो इस वजह से ट्रोल होंगे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें