WATCH: 'कभी कभी दर्द होता है, कभी-कभी एक्टिंग करता हूं', मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने कबूला सच

Updated: Wed, Oct 11 2023 10:52 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में पाकिस्तान के जीत के नायक रहे अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान, इन दोनों के शतक कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के शतकों पर भारी पड़े और पाकिस्तान ने 10 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने अंत तक नाबाद रहते हुए 131 रन बनाए लेकिन उनकी इस पारी से ज्यादा उनके क्रैम्प्स की चर्चा हो रही है।

हैदराबाद के उमस भरे मौसम में खिलाड़ियों के लिए खेलना आसान नहीं था, विशेषकर रिज़वान, जिन्होंने 50 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद लगभग 40 ओवर बल्लेबाजी की। इस दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव भी आ गया था लेकिन वो अपनी टीम के लिए दर्द को बर्दाश्त कर गए और अंत तक खेलते रहे।रिजवान ने अंत तक नाबाद रहते हुए 131 रनों की पारी खेली।

इस दौरान वो 37वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर छक्का लगाने के बाद जमीन पर भी गिर पड़े। कई मौकों पर फीजियो को मैदान पर आना पड़ा। हालांकि, इस दौरान रिजवान के क्रैम्प्स कुछ कमेंटेटर्स को नाटक भी लगे और साइमन डूल ने तो यहां तक ​​कह दिया कि, "कोई उन्हें फिल्मों में ले ले।"

हर कोई हैरान था कि अगर रिजवान वाकई दर्द में थे तो वो रन इतनी सहजता से कैसे भाग रहे थे, जाहिर है सभी को ये क्रैम्प्स की एक्टिंग लग रही थी और जब रिजवान से मैच के बाद इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी सच बता ही दिया। रिजवान ने कहा, "कभी-कभी ये ऐंठन (Cramps) होते हैं और कभी-कभी मैं एक्टिंग करता हूं (हंसते हुए)।" रिजवान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप ऊपर देख सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें