नेपाल के इस बल्लेबाज के नाम है टी-20 का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
फरवरी 03, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वैसे तो नेपाल जूझती रहती है। लेकिन नेपाल के एक क्रिकेटर ने टी-20 में विश्व कीर्तिमान बनाते हुए क्रिकेट में सुनहरे भविष्य की झलक दिखा दी है। VIDEO: जब युवी बने शाहरूख और चहल बने काजोल, जरूर देखें
गौरतलब है कि 21 वर्षीय सोमपाल कामी ने 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने यह कारनामा 24 नवंबर 2014 को कोलंबो में हांगकांग के खिलाफ किया था। सोमपाल ने 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए थे।
आपको बता दे कि सोमपाल से पहले हामिद हुसैन के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने साल 2010 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाए थे। विराट कोहली ICC टी20 रैंकिंग में टॉप पर कायम, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर
उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को खेले गए मैच में नेपाल ही हालत काफी खराब थी औऱ टीम 25 रनों पर 8 विकेट खो चुकी थी। नेपाल की टीम को संकट से उबारने के लिए सोमपाल क्रीज पर उतर गए और फिर शक्ति गाउचान के साथ नौवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। सोमपाल ने 31 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर इरफान अहमद की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन वे इस दौरान विश्व कीर्तिमान बना चुके थे।