IPL 2021: साइमन डुल भारत छोड़ने को लेकर हुए इमोशनल,ट्वीट पर दिल छूने वाला मैसेज पोस्ट कर मांगी मांफी

Updated: Thu, May 06 2021 19:17 IST
Image Source: BCCI

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर साइमन डुल (Simon Doull) ने आईपीएल स्थगित होने के बाद भारत के लोगों के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा है। आईपीएल-14 के स्थगित होने के बाद डुल को स्वदेश लौटना पड़ा है। 

डुल ने टिवटर पर लिखा, " प्रिय भारत, आपने मुझे इतने सालों में ढेर सारा प्यार दिया है और मैं माफी चाहता हूं कि आपको इस मुश्किल समय में छोड़कर जा रहा हूं। जो लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं उनके और उनके परिवार के लिए मेरी दिल से प्रार्थना है। सुरक्षित रहने के लिए आप जो कर सकते हैं, वो करें। अगली बार तक के लिए ध्यान रखें।"

डुल आईपीएल में भाग लेने वाले न्यूजीलैंड के कई सदस्यों में से एक थे। उनके अलावा टूनार्मेंट में केन विलियम्सन, काइल जेमिसन और ट्रेंट बाउल्ट जैसे कुछ शीर्ष कीवी खिलाड़ी भाग ले रहे थे।

बीसीसीआई ने विभिन्न टीमों में कोरोना वायरस मामला सामने आने के बाद मंगलवार को आईपीएल 2021 को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें