एमएस धोनी नहीं बल्कि भारत के इन 2 दिग्गजों को देख जोस बटलर ने क्रिकेट में बनाया अपना करियर

Updated: Tue, May 18 2021 10:37 IST
Image Source: Google

सभी क्रिकेट फैंस ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को कई बार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए सुना है। बटलर भारत के दिग्गज धोनी को अपना आदर्श मानते है और वो उनसे विकेटकीपिंग की कई तकनीक जानने और उसमें सुधार के लिए लगातार बातचीत करते रहते है।

हालांकि बटलर ने एक हैरानी भरा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने जिसे देखकर क्रिकेट में करियर बनाने के बारे में सोचा वो धोनी या इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत के दो दिग्गज है।

बटलर ने जिन खिलाड़ियों का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और भारत के ही बल्लेबाजी दिग्गज राहुल द्रविड़ है।

उन्होंने कहा कि जब वो 9 साल के थे तब बटलर ने दोनों को 1999 वर्ल्ड कप में देखा था। उन्होंने कहा कि उन्हें वो मैच याद है जब द्रविड़ और गांगुली ने टॉटन के मैदान पर शतकों की मदद से श्रीलंका को 157 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

क्रिकबज से बातचीत के दौरान बटलर ने कहा," वो मेरे पसंदीदा दिन थे और उस मैच में गांगुली और द्रविड़ को शतक बनाता हुआ देख मेरे ऊपर काफी प्रभाव पड़ा।"

आगे बयान देते हुए इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने कहा," भारत बनाम श्रीलंका,टॉटन, 1999 वर्ल्ड कप मेरा पहला अनुभव था जब मैंने भारत के दर्शकों को देखा था और वो जुनून देखा कि लोगो में मैच के लिए कितना उत्साह था। वर्ल्ड कप में खेलना कितना सुखद रहता है।"

बता दें वर्तमान में जोस बटलर टी-20 क्रिकेट और वनडे में दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते है। उनके अंदर गेंद को बेहद दूर और लंबा मारने की क्षमता है और इंग्लैंड के लिए कई बार बटलर ने अपने दम पर ही मैच का पासा पलट दिया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें