दुबई में 'दादा' ने चलाई रेसिंग कार, ट्रोल होने के बाद डिलीट किया पोस्ट

Updated: Tue, Jun 08 2021 11:02 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समय दुबई में हैं। पूर्व भारतीय कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण को फिर से शुरू करने और आईसीसी टी20 विश्व कप को भारत में करवाने को लेकर कई बैठकों में व्यस्त हैं। लेकिन इसी बीच उनको सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ गया।

शनिवार 5 जून को, 48 वर्षीय गांगुली को कुछ देर का ब्रेक मिला और उन्होंने इस ब्रेक का फायदा उठाते हुए दुबई में कार रेसिंग भी की लेकिन जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कार रेसिंग की तस्‍वीर शेयर की तो फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे और मज़बूरन दादा को ये फोटो डिलीट करना पड़ा।

दरअसल, फैंस भारत में कोरोनावायरस की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए गांगुली को ट्रोल कर रहे थे। गांगुली इस डिलीट किए गए फोटो में हाथ में हेलमेट पकड़े लाल रेसिंग ड्राइवर सूट में नजर आ रहे थे। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "आज कार रेसिंग की, यह आप में अविश्वसनीय गर्मी पैदा कर सकती है।"

फैंस को दादा से भी बहुत प्यार है और यही कारण था कि सोशल मीडिया पर दादा को फैंस इन सब कामों को सेहत को ध्‍यान में रखते हुए नजरअंदाज करने की सलाह देते हुए नजर आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें