वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की बेधड़क बल्लेबाजी से खुश हुए गांगुली, कही ऐसी बात

Updated: Thu, Dec 12 2019 16:59 IST
twitter

12 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित हुए हैं। भारत ने तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में विंडीज के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे जो टी-20 में उसका तीसरा सर्वोच्च स्कोर है।

भारत की ओर से बुधवार देर रात खेले गए इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 70, लोकेश राहुल ने 91 और रोहित शर्मा ने 71 रन बनाए थे।

गांगुली ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, "किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारत सीरीज हारेगा..जीत हैरान करने वाली नहीं है..जो चीज सबसे हटकर रही वो थी बैखौफ बल्लेबाजी जो अब हम टी-20 में देखेंगे..कोई भी टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेल रहा बल्कि जीत के लिए खेल रहा है। शाबाश।"

इस शानदार बल्लेबाजी से राहुल और कोहली को ताजा टी-20 रैंकिंग में फायदा भी हुआ है। राहुल छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि कोहली 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुंबई में खेले गए मैच में भारत ने विंडीज को 67 रनों से मात दे तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें