वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में रोहित को शामिल ना करने पर भड़के सौरव गांगुली
30 सितंबर। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आखिरकार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। मयंक को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टेस्ट टीम में जगह पाने में सफल हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर टीम का ऐलान किया।
मुरली विजय और करुण नायर को बाहर जाना पड़ा है। वहीं जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह नहीं मिली है। ऋषभ पंत के रूप में टीम में एक ही विकेटकीपर को चुना गया है।
इसके साथ - साथ रोहित शर्मा भी टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हैं। जिसके बाद भारत के महान सौरव गांगुली काफी चौंक से गए हैं। सौरव गांगुली ने ट्विट कर अपनी नाराजगी जताई है और साथ ही ये भी कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही टेस्ट टीम में भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराने में सफल रहेंगे।