भारतीय क्रिकेट में नए युग की हुई शुरूआत, गांगुली ने संभाला बीसीसीआई अध्यक्ष का पद

Updated: Wed, Oct 23 2019 11:42 IST
twitter

23 अक्टूबर। टीम इंडिया के महान कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष आधिकारिक तौर पर नियुक्त कर लिए गए हैं। बीसीसीआई ने ट्विटर पर गांगुली के ऑफिशयली अध्यक्ष बननें का ऐलान कर दिया है। सौरव गांगुली बुधवार की सुबह मुंबई स्थिति बीसीसीआइ के हेडक्वार्टर पहुंचे जहां उन्हें बीसीसीआई ने अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त कर लिया गया।

गौरतलब है कि सौरव गांगुली को पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया था। गांगुली के अलावा उनकी टीम का चयन भी बिना किसी विरोध के हुआ था। इसका ऐलान बीसीसीआई के सदस्य राजीव शुक्ला ने किया था।

आपको बता दें कि गांगुली के अध्यक्ष बननें से जहां क्रिकेट फैन्स खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज और वर्तमान दिग्गज भी काफी खुश हैं।

हर किसी को उम्मीद है कि गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बननें से भारतीय क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी। पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई की पैठ और बढ़ेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें