गांगुली ने दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान, इस दिग्गज के कारण धोनी बने हुए हैं टीम में वरना हो जाते बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

10 जुलाई। भारत की टीम इंग्लैंड दौरे पर है और टी-20 सीरीज जीतकर शानदार आगाज हुआ है।  अब 12 जुलाई से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करना है।

वनडे सीरीज से पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी और विराट कोहली को लेकर एक खास बयान दे दिया है। PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए 

गौरतलब है कि कि धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर दिया था तो वहीं साल 2017 में धोनी ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से खुद को कप्तान के पद से हटा दिया था।

ऐसे में विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान बने। आगे जाने आखिर में गांगुली ने क्यों कहा ऐसा►

 

सौरव गांगुली ने विराट कोहली को बेस्ट कप्तान करार दिया है। वहीं सौरव ने कोहली के इस बात की जमकर तारीफ की है कि उन्होंने धोनी का इस्तमाल बड़े सूझबूझ के साथ किया है जो काबिलेतारीफ है।

गांगुली ने एक न्यूज चैनल में बात करते हुए कहा कि कोहली ने धोनी पर विश्वास जता कर टीम का काफी भला किया है। सौरव ने कहा कि प्राय: देखा गया है कि जब टीम में पूर्व कप्तान भी साथ खेलते हैं तो परफॉर्मेंस पर बात होने लगती है।

लेकिन कोहली ने धोनी का इस्तमाल सही ढंग से किया जिसके कारण आज भी धोनी भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। सौरव ने आगे ये भी कहा कि धोनी साल 2019 के वर्ल्ड कप में काफी अहम हैं। यदि 2019 में धोनी अपने रंग में दिखाई दिए तो भारत के लिए जीत की राह आसान हो जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें