IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिए 3 बड़े झटके, लेकिन मेहमान टीम की बढ़त 400 की दहलीज पर
India vs South Africa 2nd Test Day 4: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 395 रन की हो गई है। पहले सत्र के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका को तीन बड़े झटके लगे। टोनी डी जोर्जी (21) और ट्रिस्टन स्टब्स(14) नाबाद रहे।
एडेन मार्करम औऱ रयान रिकल्टन की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर साउथ अफ्रीका को फिर ठीक शुरूआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। रिकल्टन ने 64 गेंदों में 35 रन औऱ मार्करम ने 84 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 201 रनों पर ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका को 288 रन की विशाल बढ़त हासिल की। टॉप स्कोरर रहे यशस्वी जायसवाल ने 97 गेंदों में 58 रन बनाए। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों में 48 रन बनाए। भारत के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी मार्को यान्सेन ने 6 विकेट, साइमन हार्मर ने 3 विकेट और केशव महाराज ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 489 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंदों में 109 रन और मार्को यान्सेन ने 91 गेंदों में 93 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन, काइल वैरेन ने 45 रन और टेम्बा बावुमा ने 41 रन का योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह औऱ रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।