SA vs NED ODI: नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, चुनी सबसे मजबूत टीम

Updated: Tue, Mar 28 2023 15:19 IST
Image Source: Google

SA vs NED ODI: साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शुक्रवार (31 मार्च) से होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिहाज से काफी अहम हैं। ऐसे में उन्होंने अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। सीरीज का पहला मैच 31 मार्च और दूसरा मैच 2 अप्रैल को खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के वॉइट बॉल कोच रोब वाल्टर (Rob Walter) ने कहा, 'हमने ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के संदर्भ में इन मैचों का महत्व को देखते हुए अपनी सबसे मजबूत टीम चुनी है। हमें यह सीरीज जीतनी है और मुझे विश्वास है कि इस टीम के साथ हम यह काम कर सकते हैं।'

बता दें कि 31 मार्च से भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने वाला है जिसमें साउथ अफ्रीका के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की अहमियत समझते हुए साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने हाल ही में यह साफ किया था कि वह आगामी आईपीएल सीजन के कुछ मैच मिस करेंगे क्योंकि उन्हें नेशनल ड्यूटी पूरी करनी है।

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर डुसेन।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

नीदरलैंड्स टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान औऱ विकेटकीपर), मैक्स ओ'डॉव, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, टॉम कूपर, रूलोफ वैन डेर मेरवे, मूसा नदीम अहमद, वेस्ले बरेसी, आर्यन दत्त, शारिज अहमद, विवियन किंगमा, फ्रेड क्लासेन, रयान क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें