वेस्टइंडीज,आयरलैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट,टी-20 और वनडे टीम की घोषणा,5 स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Wed, May 19 2021 08:54 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट, टी-20 सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। नए कप्तान  डीन एल्गर के नेतृत्व वाली टेस्ट टीम में अनकैप्ड प्रेनेलन सुब्रेयन काइल वेरेने, कीगन पीटरसन, सरेल एरवी और मार्को जेंसन को जगह मिली है। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में डेब्यू करने वाले लिजाद विलियम्स को भी टीम में जगह मिली है। 

इसके अलावा टीम में कागिसो रबाडा, डेविड मिलर,क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एंगिडी भी टीम में वापसी हुई है। जो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज बीच में छोड़कर आईपीएल खेलने भारत चले गए थे।  

साउथ अफ्रीका अपने वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरूआत 10 जून से होगी। इसके बाद 26 जून से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी। जहां 11 जुलाई से तीन वनडे मैच और 20 जुलाई से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, तबरेज़ शम्सी, लिज़ाद विलियम्स, प्रेनेलन सुब्रेयन, मार्को जेन्सन।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टी-20 टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मागाला, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, कागिसो रबाडा शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, लिजाद विलियम्स।

आयरलैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मगला, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, लिज़ाद विलियम्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें