1st ODI: एनरिक नॉर्खिया-सिसांडा मगाला ने इंग्लैंड को किया पस्त, जेसन रॉय का तूफानी शतक गया बेकार

Updated: Sat, Jan 28 2023 08:35 IST
Image Source: Twitter

एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) और सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (27 जनवरी) को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 27 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका के 298 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई है। देखें स्कोरकार्ड 

नॉर्खिया-मगाला ने इंग्लैंड को किया पस्त

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत धमाकेदार रही। जेसन रॉय और डेविड मलान ने मिलकर 19.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 146 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे और 125 रन के अंदर सभी 10 विकेट गिर गए। रॉय ने 91 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली। वहीं डेविड मलान ने 55 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें उन्होंने नौ चौके जड़े।

साउथ अफ्रीका की वापसी कराई एनरिक नॉर्खिया और सिसांडा मगाला ने। नॉर्खिया ने 4 विकेट और मगाला ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कागिसो रबाडा ने दो और तबरेज शम्सी ने एक विकेट अपने खाते में डाला। 

डुसेन के शतक से साउथ अफ्रीका हुई मजबूत 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने रासी वैन डर डुसेन के शतक के दम 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। डुसेन ने 117 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 111 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने 53 रन, क्विंटन डी कॉक ने 37 रन और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 37 रन बनाए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, आदिर रशीद और ओली स्टोन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें