IND vs SA : अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद बोले रोहित शर्मा- 'हमने लड़ने का ज़ज्बा दिखाया'

Updated: Mon, Oct 31 2022 08:28 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है। भारत के खिलाफ इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल की तरफ एक मज़बूत कदम बढ़ा दिया है जबकि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है।

इस मैच में टीम इंडिया को बेशक हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम इंडिया के लिए काफी पॉज़िटिव्स भी सामने आए और उन्हीं में से एक पॉज़ीटिव रहा सूर्यकुमार यादव की बैटिंग। अगर टीम इंडिया 133 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही तो उसका श्रेय सूर्यकुमार यादव को जाना चाहिए। सूर्या ने आउट होने से पहले 40 गेंदों में 68 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम इंडिया को एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाया। 

वहीं, इस मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा नाखुश नहीं थे। हालांकि, उन्होंने माना कि भारतीय बल्लेबाज़ों को थोड़े और रन बनाने चाहिए थे। मैच में हार के बाद रोहित ने कहा, 'हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा। हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। हमने बल्ले से थोड़े कम रन बनाए। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था। जब आप वो स्कोर (10 ओवर में 40/3) देखते हैं, तो आप हमेशा सोचेंगे कि आप खेल में हैं। ये मार्कराम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप थी। हम मैदान में थोड़े खराब थे।'

Also Read: Today Live Match Scorecard

आगे बोलते हुए रोहित ने कहा, 'पिछले दो मैचों में हम मैदान में काफी अच्छे थे लेकिन इस मैच में हम मौके नहीं भुना सके, हम कुछ रन आउट से चूक गए। हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है और इस खेल से सीख लेने की जरूरत है। मैंने देखा है कि आखिरी ओवर में स्पिनरों के साथ क्या होता है, इसलिए मैं दूसरे रास्ते पर जाना चाहता था। अगर मैं ऐश के ओवर खत्म कर देता तो मैं सिर्फ ये सुनिश्चित करना चाहता था कि तेज गेंदबाज सही ओवर फेंक रहे हैं। आपको इसे किसी बिंदु पर उपयोग करना ही होगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें