PAK vs SA: ड्वेन प्रिटोरियस के पंच से ढेर हुआ पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता दूसरा T20I
ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान के 144 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 16.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पाकिस्तान की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। ओपनर मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्धशतक जड़ा। रिजवान ने 41 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इसके अलावा फहीम अशरफ ने 12 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली।
मैन ऑफ द मैच रहे प्रिटोरियस ने सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा एंडिले फेहलुकवायो और तबरेस शम्सी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
साउथ अफ्रीका की पारी
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और जानेमन मलान (4) और जेजे स्मट्स (7) सिर्फ 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स और पिटे वैन विलजन ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 77 रनो की साझेदारी की।
हेंड्रिक्स और विजलन ने 42-42 रनों की पारी खेली। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद डेविड मिलर (25) और कप्तान हेनरिक क्लासेन (17) ने नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट, वहीं उस्मान कादिर और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।