SA vs SL: इसुरु उदाना की 84 रन की तूफानी पारी नहीं टाल सकी श्रीलंका की हार,साउथ अफ्रीका ने जीता दूसरा टी-20

Updated: Sat, Mar 23 2019 09:51 IST
South Africa Cricket Team (Twitter)

23 मार्च,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 16 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इसुरु उदाना की 48 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 84 रन की तूफानी पारी भी श्रीलंका को हार से नहीं बचा सकी। 

जीत के लिए मिले 181 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी। 

साउथ अफ्रीका के लिए क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा डेल स्टेन और तबरेस शम्सी ने 2-2 और ड्वेन प्रीटोरियस ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। हेंड्रिक्स ने 46 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 65 रन., वहीं डूसन ने 44 गेदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। अंत में कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने 17 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली। 

श्रीलंका के लिए कप्तान लसिथ मंलिगा,इसूरू उदाना और अकिला धनंजया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 24 मार्च को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें