एबी डिविलियर्स सहित कई दिग्गज खिलाड़ी होगें आईपीएल 2017 से बाहर

Updated: Sat, Feb 11 2017 20:17 IST

11 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीकी टीम के बोर्ड हेड हारून लोर्गट ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को चेताते हुए कहा है कि अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी अपना सारा ध्यान इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने को लेकर लगाए। कुछ विश्वसनीय सूत्रों से आई खबर के मुताबिक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को 8 मई तक वापस आ जाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा इस जानकारी को साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने बीसीसीआई के समक्ष भी रखी है। धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास

गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत  5 अप्रैल से होने वाली है जो 28 मई तक चलेगी। ऐसे में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल 2017 में 7 मई तक ही भाग ले सकेगें। इसके अलवा क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ये उम्मीद जगाई है बीसीसीआई भी अपने भारतीय खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका में होने वाले नए टी- 20 लीग में खेलने की छुट देगी।

साउथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ के सदस्य टोनी आयरिश ने बयान देते हुए कहा है कि हम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि खिलाड़ी अपने देश जल्द वापस लौट जाए हालांकि कब इस बारे मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं।

 

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के कई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं।  डिविलियर्स के अलावा जेपी डुमिनी, एल्बी और मोर्ने मोर्कल और यहां तक कि जैक कैलिस को भी  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ चाहता है कि जल्द अपने वापस लौटे। BREAKING: भारत का यह पूर्व स्पिन गेंदबाज बना बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच

साल 2009 का आईपीएल साउथ अफ्रीका में किया गया था जो काफी हिट साबित हुआ था जिसके बाद से वहां राम स्लैम टी 20 टूर्नामेंट की नींव रखी गई थी।


Saurabh

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें