साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वो कर दिखाया जो आज तक सिर्फ तीन टीमें कर पाई थीं

Updated: Sat, Jun 14 2025 18:21 IST
Image Source: X

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराकर साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास में एक खास जगह बना ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल में मिली इस जीत ने उन्हें उस एलीट क्लब में शामिल कर दिया, जहां अब तक सिर्फ तीन टीमें ही पहुंच पाई थीं। यह मैच कई मायनों में यादगार रहा चाहे बात हो रिकॉर्ड की, या ऐतिहासिक उपलब्धियों की। इस जीत के साथ ही उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की ICC फाइनल्स में जीत की गारंटी अब टूट गई है। 2010 के बाद पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वो भी उस टीम से जिसने 26 साल से कोई बड़ा खिताब नहीं जीता था।

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में 282 रन का टारगेट 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया। ये उनका पहला टेस्ट चैंपियनशिप खिताब है और कुल मिलाकर दूसरा बड़ा ICC टाइटल। इससे पहले उन्होंने 1998 में ICC नॉकआउट ट्रॉफी जीती थी।

ऑस्ट्रेलिया की ये सिर्फ चौथी हार है किसी ICC फाइनल में—पहले 1975, 1996 और 2010 में हारे थे। उन्होंने अब तक 14 में से 10 फाइनल्स जीते हैं, लेकिन ये हार काफ़ी चुभने वाली है क्योंकि स्मिथ, स्टार्क और कमिंस जैसे दिग्गज पहली बार किसी ICC फाइनल में हार का हिस्सा बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ICC फाइनल्स में अब तक की 4 हारें:

  1. 1975 वर्ल्ड कप फाइनल बनाम वेस्टइंडीज
    क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले संस्करण (1975) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज के हाथों 17 रन से हार झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने क्लाइव लॉयड की शतकीय पारी की बदौलत 291 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 274 रन ही बना सका।

  2. 1996 वर्ल्ड कप फाइनल बनाम श्रीलंका
    ऑस्ट्रेलिया की दूसरी हार 1996 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 241 रन बनाए थे, लेकिन अरविंदा डि सिल्वा की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत हासिल कर पहली बार वर्ल्ड कप जीता।

  3. 2010 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल बनाम इंग्लैंड
    2010 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने बारबाडोस में 7 विकेट से हराकर अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया ने 147 रन बनाए थे, जिसे इंग्लैंड ने केवल 17 ओवर में हासिल कर लिया। क्रेग कीस्वेटर ने अर्धशतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

  4. 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल बनाम साउथ अफ्रीका
    2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने हर फॉर्मेट के ICC फाइनल में एक-एक हार देख ली है। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया 74 रन की बढ़त पर था, लेकिन दूसरी पारी में टीम लड़खड़ा गई और साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका की ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है खासकर उस टीम के लिए जिसे अक्सर 'चोकर्स' कहा जाता था। अब उन्होंने साबित कर दिया है कि जब मौका आता है, तो वो इतिहास भी बदल सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें