पर्थ टेस्ट: वाका का "आका" बना साउथ अफ्रीका, लगाई जीत की हैट्रिक

Updated: Mon, Nov 07 2016 14:18 IST

पर्थ, 7 नवंबर (CRICKETNMORE)। कागिसो रबाडा की बेहतरीन गेंदबाजी और ड्यूमिनी-एल्गर के शानदार शतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उसने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 2008, 2012 के बाद यह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत है। 

बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा विराट कोहली

539 रनों के असंभव से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी अंतिम दिन उस्मान ख्वाजा के 97 रनों के बावजूद 119.1 ओवरों में 361 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में रबाडा ने 92 रन देकर 5 विकेट झटके। 

PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ से

इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी मात्र 242 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन फिलेंडर और महाराज की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को भी 244 रनों पर सीमित कर दिया। साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में डी कॉक (84) ने सबसे बड़ी पारी खेली थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में वार्नर (97) का योगदान सर्वाधिक था।

यह भी पढ़ें: ना कोहली ना धोनी, हार्दिक पांड्या की सफलता के पीछे है यह भारतीय दिग्गज

लेकिन दूसरी पारी में ज्यां पॉल ड्यूमिनी (141) और डीन एल्गर (127) की शानदार शतकों की बदौलत मेहमान टीम ने वापसी करी और 538 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 नवंबर से होबार्ट में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी होगी मुश्किल, गुजरना पड़ेगा इस टेस्ट से

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें