CWC19: भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 227 रनों पर रोका, इन गेंदबाजों का दिखा कमाल

Updated: Wed, Jun 05 2019 19:03 IST
Twitter

5 जून। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी उसने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में बुधवार को बिल्कुल उसी तरह का प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रनों पर रोक दिया। स्कोरकार्ड

द रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में युजवेंद्र चहल की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन में अंत में क्रिस मौरिस (42) और कागिसो रबाडा (नाबाद 31) के बीच आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका किसी तरह भारत के सामने 228 का स्कोर रख पाने में सफल रही। 

 

इस मैच में चहल और उनके जोड़ीदार चाइनामैन कुलदीप यादव ने वही किया जो वह करते आ रहे थे। मध्य के ओवरों में इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका को रन के लिए तरसाया और दबाव बना विकेट निकाले। चहल ने चार विकेट अपने नाम किए, कुलदीप को हालांकि एक ही विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस मैच में भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए। 

तेज गेंदबाजों ने भी भारत को अच्छी शुरुआत दी। भुवनेश्वर ने शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन नहीं करने दिए तो वहीं बुमराह ने रन रोकने साथ शुरुआत में ही भारत को दो सफलताएं दिला दीं। बुमराह ने अपना पहला शिकार चौथे ओवर में 11 के कुल स्कोर पर हाशिम अमला (6) को बनाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी क्विंटन डी कॉक (10) को भी बुमराह ने आउट किया। वह 24 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। 

बुमराह के बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेट लेने का जिम्मा चहल ने संभाला। पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रासी वान डर डुसेन 22 रनों के निजी स्कोर पर चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनका विकेट 78 के कुल स्कोर पर गिरा। कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी चहल को पढ़ने में गलती कर बैठे और 80 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए। डु प्लेसिस ने 38 रन बनाए। 

 

विकेटों के गिरते सिलसिले को रोकने की जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी ज्यां पॉल ड्यूमिनी (3) और डेविड मिलर पर आ गई थी लेकिन यह दोनों हमेशा की तरह विफल रहे। पहले ड्यूमिनी पवेलियन लौटे। वह कुलदीप की गेंद पर 89 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए।

डेविड मिलर अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने 31 रन बना लिए थे, लेकिन चहल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक पवेलियन भेज दिया। आंदिले फेहुलक्वायो (34) को धोनी की फुर्ती ने पवेलियन भेजा। यह विकेट भी चहल के हिस्से गया। 

दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट 158 के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे। यहां से मौरिस और रबादा ने स्कोर बोर्ड चलाए भी रखा और विकेट भी बचाए रखे। मौरिस आखिरी ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर विराट कोहली के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना कर एक चौका और दो छक्के लगाए। 

भुवनेश्वर ने पार की आखिरी गेंद पर इमरान ताहिर (0) का विकेट लिया। चहल के चार विकेट के अलावा बुमराह और भुवनेश्वर ने दो-दो विकेट लिए। चहल ने इस विश्व कप में अब तक का सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें