साउथ अफ्रीका के इस स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ रच डाला इतिहास, 70 सालों में यह कारनामा वाले केवल दूसरे गेंदबाज
Senuran Muthusamy Record: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने गज़ब का इतिहास रच दिया। मुथुसामी ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकट के इतिहास में पाकिस्तान की धरती पर दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बनकर नया रिकॉर्ड बना दिया।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सेनुरन मुथुसामी ने गेंद से कहर बरपा दिया। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट 117 रन देकर झटके, जबकि दूसरी पारी में 57 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यानी कुल 11 विकेट अपने नाम करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की।
मुथुसामी टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के निक कुक ने साल 1984 में कराची टेस्ट में किया था, जब उन्होंने 6/65 और 5/18 के आंकड़े दर्ज किए थे।
मुथुसामी का यह प्रदर्शन न सिर्फ 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करता है, बल्कि साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान में खेले गए किसी भी टेस्ट मैच में अब तक का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है। उन्होंने 11/174 का आंकड़ा हासिल किया, जो पहले हसन अली के 10/114 (रावलपिंडी, 2021) से बेहतर है।
इतना ही नहीं, मुथुसामी अब साउथ अफ्रीका के चौथे ऐसे स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि ह्यू टेफील्ड, केशव महाराज और पॉल एडम्स हासिल कर चुके हैं।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 269 पर सिमट गई। पाकिस्तान को 109 रन की बढ़त मिली और उसने दूसरी पारी में 167 रन बनाए, जिससे अफ्रीका को 277 रन का लक्ष्य मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसे में साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन के खेल में 2 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उसे अभी 226 रन की दरकार है। रियान रिकल्टन 29 रन और टोनी डी जॉर्जी 16 रन बनाकर क्रिज पर बने हुए हैं।