SA vs AUS: डी कॉक की धमाकेदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को दिया 159 रनों का लक्ष्य

Updated: Sun, Feb 23 2020 19:57 IST
Twitter

23 फरवरी,नई दिल्ली। कप्तान क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका टीम की शुरूआत अच्छी रही और क्विंटन डी कॉक ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 60 रन जोड़े। हलांकि इसमें हेंड्रिक्स का योगदान सिर्फ 14 रन का रहा। 

डी कॉक ने 47 गेंदों में 5 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली, वहीं डेर डुसैन ने 37 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाया। जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 2, वहीं एडम जाम्पा और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें