जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई रहम नहीं दिखायेगा दक्षिण अफ्रीका

Updated: Sun, Feb 01 2015 19:21 IST

हरारे/नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.) । जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में विश्व टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीकी टीम कोई रहम नहीं दिखायेगी। जिम्बाब्वे निचली रैंकिंग पर काबिज है और उसे अपने क्रिकेट में बहुत सी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम इस एकमात्र टेस्ट में अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आराम दे सकती है लेकिन इसके बजाय उसने उस 15 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा है जिसने हाल में श्रीलंका में श्रृंखला अपने नाम की थी।

इसका मतलब है कि पिछले करीब एक साल से टेस्ट नहीं खेलने वाली जिम्बाब्वे की टीम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और खतरनाक तेज गेंदबाज डेल स्टेन जबकि बल्लेबाजी में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज बल्लेबाज एबी डिविलियस तथा शीर्ष रैंकिंग के आल राउंडर वर्नोन फिलैंडर का सामना करना होगा। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला ने हरारे में पहुंचने के बाद वादा किया, ‘‘आप ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हों या जिम्बाब्वे में, दबाव हमेशा रहता है। हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लिये आये हैं।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें