अफगानिस्तान, आय़रलैंड के खिलाफ T20I- वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा, हेनरिक क्लासेन समेत 8 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Mon, Sep 09 2024 14:46 IST
Image Source: Twitter

अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर होने वाली इन सीरीज में साउथ अफ्रीका ने कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया है। कागिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, मार्को यान्सेन, तबरेज़ शम्सी, गेराल्ड कोइट्जे, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन वनडे औऱ टी-20 सीरीज दोनों में ही टीम का हिस्सा नहीं हैं। मैनेजमेंट ने इन सीरीज के लिए नए चेहरों को मौका दिया है। 

ऑलराउंडर जेसन स्मिथ टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके अलावा लेग स्पिनर नकबायोमजी पीटर को वनडे टीम में जगह मिली है। 

लुंगी एंगिडी की टीम में वापसी हुई है, जो चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं खेल पाए थे। क्विंडन डी कॉक टीम का हिस्सा नहीं हैं, उनके टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है। तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को स्कूल एग्जाम के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स और एंडिले सिमेलाने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। वहीं रासी वैन डेर डुसेन और रयान रिकेल्टन सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलंगे। 

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका टीम शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरूआत 18 सितंबर से होगी। इसके बाद अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत 27 सितंबर से होगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका वनडे टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स।

आयरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका अफ्रीका टी-20 इंटरनेशनल टीम: 

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स , लिज़ाड विलियम्स।

आयरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका वनडे टीम:

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिज़ाद विलियम्स
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें