डीविलियर्स के शानदार शतकीय पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
एबी डीविलियर्स ()

11 मार्च, पोर्ट एलिजाबेथ (CRICKETNMORE)। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 382 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 139 रन की बढ़त ले ली। साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से एक बार फिर एबी डीविलियर्स ने धमाल किया और 126 रन बनाकर नाबाद रहे।

एबी डीविलयर्स का विराट रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बने

एबी ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जमाया। आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 शतक टेस्ट क्रिकेट में जमाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इसके अलावा एबी डीविलियर्स की इस पारी ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। एबी इस सीरीज में अबतक 197 रन 272 गेंद का सामना करके बना चुके हैं। अभी तक एबी डीविलियर्स को कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आउट नहीं कर सका है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे। लाइव स्कोर 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें