गांधी-मंडेला क्रिकेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के टीम का ऐलान

Updated: Thu, Sep 10 2015 15:38 IST

10 सितंबर (CRICKETNMORE): अगले महिने से शुरु होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है। महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला क्रिकेट सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 2 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सीरीज की शुरुआत करेगी।

भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम 3 टी- ट्वंटी और 4 टेस्ट मैच के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 2 अक्टूबर से 7 दिसंबर 2015 तक चलेगा।

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा हाशिम अमला के कंधे पर होगा तो वनडे टीम की कमान संभालने का जिम्मा एबी डिबिलियर्स पर होगा। इसके अलावा टी – ट्वंटी में कप्तानी का भार फाफ डु प्लेसिस संभालेगें।

साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 16 सदस्यी टेस्ट टीम में 3 स्पिनरों को चुना है जिससे आने वाला हाई वोल्टेज मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो गया है। इमरान ताहिर, डेन पीएट और तीसरे स्पिनर साइमन हार्मर हैं जिन्हें साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में मुख्य स्पिनर के रूप में जगह दी गई है।

गोरलतब है कि भारत के साथ पहला टी- ट्वंटी मैच 2 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 11 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 नवंबर को मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम से पहला टेस्ट खेलकर  करेगी।


गांधी-मंडेला क्रिकेट सीरीज शेड्यूल


साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम - हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, तेंबा बावुमा, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, साइमन हार्मर, इमरान ताहिर, मोर्नी मोर्कन, वेर्नोन फिलैंडर, डेन पीएट, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन, स्टियान वान जिल, डेन विलास .

साउथ अफ्रीका वनडे टीम- एबी डिविलियर्स (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहार्डियेन, क्विंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, आरोन फागिंसो, कागिसो रबाडा, रिली रोसोयू, डेल स्टेन .

साउथ अफ्रीका टी ट्वंटी टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहार्डियेन, क्विंटोन डिकाक, मर्चेंट डि लांगे, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडी लेइये, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, डेविड वीसे, खाया जोंडो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें