पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में दो अहम बदलाव, बुमराह को मिला मौका तो इस दिग्गज को बाहर किया गया

Updated: Thu, Jan 04 2018 16:00 IST
भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()

4 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से केपटाउन में खेले जाएगा। भारतीय टीम के लिए ये एक बड़ी चुनौती है। भारत की टीम का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका में बेहद ही खराब रहा है। साउथ अफ्रीका में भारत की टीम केवल 2 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है।

ऐसे में कोहली एंड कंपनी के लिए साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आईए जानते हैं ऐसे 11 खिलाड़ियों के बारे में जिसे पहले टेस्ट मैच में भारत के तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है।►

 

ओपनर के तौर पर शिखर धवन और मुरली विजय

शिखर धवन के फिट होने की खबर आई है। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में मुरली विजय और शिखर धवन पारी की शुरूआत करते हुए दिखेगें। मुरली विजय ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेलकर वापसी की और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर दिया। इस समय टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से बेस्ट ओपनर में से एक हैं। वहीं धवन भी शानदार फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ दोनों किस रणनीति के तहत बल्लेबाजी करते हैं वो देखने वाली बात होगी।

 

चेतेश्वर पुजारा फिर से बनेगें दिवार

नंबर 3 पर पुजारा काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत के लिए साल 2017 में सबसे ज्यादा रन पुजारा ने टेस्ट में बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सभी को उम्मीद है कि पुजारा अच्छी बल्लेबाजी करेगें। उनके पास तेज गेंदबाजी को खेलने की पर्याप्त तकनीक है। अबतक पुजारा ने 4 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 384 रन बनाए हैं।

 

कोहली के लिए खुद को साबित करने का मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली को अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के कमाल करने का मौका होगा। शादी के बाद कोहली पहली बार केपटाउन टेस्ट मैच में मैदान प दिखेगें। फैन्स को कोहली से खासा उम्मीद है। कोहली ने 2 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं और कुल 272 रन जमाए हैं। कोहली का फॉर्म शानदार रहा है। बड़े मैचों में विराट संघर्ष करने में माहिर हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद ही रोचक होने वाला है।

 

रहाणे को मिलेगा मौका

भले ही रहाणे का फॉर्म कोई खास नहीं रहा है लेकिन जिस अंदाज में रहाणे बल्लेबाजी करते हैं उनसे सभी को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनकी तकनीक काम आएगी और वो अच्छी बल्लेबाजी कर पाएगें। रहाणे ने 2 टेस्ट मैचों में 2019 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए हैं।

 

रिद्धिमान साहा विकेटकीपर के तौर पर खेलेगें

साहा के पास साउथ अफ्रीका में अच्छई बल्लेबाजी करने का मौका होगा। विकेटकीपर के तौर पर भी साहा को अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा। साहा के अलावा विकल्प के तौर पार्थिव पटेल को भी साउथ अफ्रीका बुलाया गया है। ऐसे में साहा को अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा वरना पार्थिव पटेल आगे वाले टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

 

हार्दिक पांड्या और जडेजा पर होगी सबकी नजर

रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी तेज पिचों पर भी अच्छी साबित हो सकती है। ऐसे में हार्दिक पांड्या को अपने खेल को सीरियस लेना होगा। उन्हें अपने पहले के सफलताओं को भुलाकर वर्तमान में अच्छी परफॉर्मेंस देनी होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह का परफॉर्मेंस साउथ अफ्रीका में रवींद्र जडेजा कर पाते हैं। आकपको बता दें कि रवींद्र जडेजा को बुखार हो गया है। यदि जडेजा फिट नहीं हो पाए तो अश्विन की जगह टीम में बनेगी।

 

4 या 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है भारतीय टीम

भारत के पास इस समय इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका की पिचों को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट इशांत शर्मा, भुवी, मोहम्मद शमी के अलावा एक और तेज गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकता है। ये देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी में किस गेंदबाज को मौका मिलता है। वैसे देखा जाए तो एक टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को मौका मिलना तय है। ऐसे में हो सकता है कि टेस्ट सीरीज का आगाज बुमराह को प्लेइंग इेलेवन में शामिल करके किया जााए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें