World Cup 2023, Match 26: साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग XI, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

Updated: Thu, Oct 26 2023 18:47 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच 26 में पाकिस्तान का सामना शानदार लय में चल रही साउथ अफ्रीका से कल होगा। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को अपने पहले दो मुकाबलों में जीत के बाद लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच, प्रोटियाज़ ने अपने पाँच में से चार मैच में जीत का स्वाद चखा है। 

हेड टू हेड: SA vs PAK 

दोनों टीमों की वनडे में अभी तक 82 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 51 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं पाकिस्तान ने 30 मैच जीते है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है। 

टीम न्यूज: SA vs PAK 

साउथ अफ्रीका (SA)

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अभी तक टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ज्यादा असरदार रहे है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि वो मैच के मिड में और अंत में विकेट निकालने में नाकाम और तेजी से रन दे रहे है। इस पर उन्हें काम करने की जरुरत है। 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

पाकिस्तान (PAK)

पाकिस्तानी टीम की बात करें तो उन्हें अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सलामी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत देने की जरुरत है। बाबर आजम ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था लेकिन वो धीमा था। उन्हें थोड़ा और बेहतर खेलने की जरुरत है। मिडिल आर्डर में पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। हसन अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को खिलाया जा सकता है। शाहीन अफरीदी के अलावा सभी गेंदबाजों ने निराश किया है। 

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली/मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।

SA vs PAK मैच डिटेल्स

स्थान: एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
दिनांक और समय: 27 अक्टूबर दोपहर 02:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 

पिच रिपोर्ट: SA vs PAK

Also Read: Live Score

स्पिनरों को इस विकेट से मदद मिलेगी, और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए धैर्य रखना होगा। पाकिस्तान ने यहां अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें