ऑस्ट्रेलिया पर साउथ अफ्रीका की रिकॉर्डतोड़ जीत, 4 विकेट से हराकर बनाया वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड
6 अक्टूबर, डरबन (CRICKETNMOTE)। डरबन में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम ने कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4 विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत में इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, ऐसा सिर्फ वसीम अकरम ही कर पाए थे
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ने दूसरा सबसे बड़ा रन चेस करते हुए मैच जीता है। ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य 372 रन को साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में पा लिया। इस मैच के हीरो रहे किलर यानि डेविड मिलर ने केवल 79 गेंद पर 118 नॉट आउट रहते हुए मैच जीत लिया। आपको बता दें कि साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने 435 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।
धोनी का युवराज को लेकर बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2011 में हुआ था ऐसा
टॉस- ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर 117 और स्टीव स्मिथ ने 108 रन बनाए तो वहीं एरोन फिंच ने 53 रन की पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा बेली 28 और ट्रेविस हेड ने 35 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों में डेल स्टेन ने 2 और ताहिर ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही रबादा और अंदिले फेह्लुकवायो को 1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 371 रन बनाए।
PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की मॉडल गर्लफ्रेंड से, खूबसूरती के दीवाने हो जायंगे आप
साउथ अफ्रीका- 372 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के तरफ से कोक्क ने 70, अमला 45 और फाफ डु प्लेस्सिस ने 33 रन बनाए। लेकिन डेविड मिलर ने बिल्कुल ही किलर की तरह धमाकेदार 118 रन की पारी खेलकर कंगारू गेंदबाजों को पस्त कर दिया। अंदिले फेह्लुकवायो ने 42 रन बनाकर मिलर का भरपूर साथ दिया और साउथ अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
झटका: तीसरे टेस्ट से भारत का यह दिग्गज तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर
मैन ऑफ द मैच – डेविड मिलर
OMG: ऑस्ट्रेलिया के डेवि़ड वॉर्नर का गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
वनडे में सबसे ज्यादा रन चेस करने वाली टीम
435 साउथ अफ्रीका v ऑस्ट्रेलिया, 2006
372 साउथ अफ्रीका v ऑस्ट्रेलिया, 2016
360 भारत v ऑस्ट्रेलिया, 2013
351 भारत v ऑस्ट्रेलिया, 2013