साउथ अफ्रीका ने आसानी के साथ श्रीलंका को 9 विकेट से दी मात, वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की दूसरी जीत

Updated: Fri, Jun 28 2019 22:08 IST
Twitter

28 जून। डुप्लेसी 96 और हाशिम अमला 80 के शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने बड़े ही आसानी के साथ श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। डुप्लेसी ने 96 नाबाद रन बनाए तो वहीं अमला ने  80रनों की पारी खेली।  क्टिंन डीकॉक ने 15 रन बनाए। लसिथ मलिंगा को एक मात्र सफलता मिली।

साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 31 रन पर गिरा था लेकिन इसके बाद डुप्लेसी और हाशिम अमला ने शानदार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की यह दूसरी जीत है। इससे पहले श्रीलंका की टीम 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

इससे पहले  टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को 49.3 ओवरों में 203 रनों पर सीमित कर दिया। श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा और अविष्का फर्नाडो ने 30-30 रन बनाए।  दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वायन प्रीटोरियस और क्रिस मौरिस ने तीन-तीन विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि श्रीलंका के लिए अभी भी कुछ उम्मीदें बची हुई हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें