साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने लिया चौंकाने वाला फैसला, 2023 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री पर छाए खतरे के बादल

Updated: Wed, Jul 13 2022 12:50 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) ने जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज ना खेलने का फैसला किया है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बुधवार (13 जुलाई) को इसकी जानकीरी दी। तीन वनडे मैचों की यह सीरीज 12 से 17 जनवरी तक खेली जानी थी। साउथ अफ्रीका अब इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलेगी। 

इस कारण सीरीज हुई रद्द

क्रिकेट साउथ अफ्रीका अगले साल देश में नई टी-20 लीग का आयोजन कर रहा है, ऐसे में बोर्ड चाहता है सभी खिलाड़ी नई टी-20 लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहें। इसके चलते साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज की तारीखों को शिफ्ट करने का अनुरोध किया था। लेकिन व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते और कोई समय इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं था। सीरीज रद्द करने के बाद आईसीसी सुपर लीग में पूरे 30 पॉइंट ऑस्ट्रेलिया को मिलेंगे, जिसपर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड सहमत है।  

सीरीज रद्द करने के कारण साउथ अफ्रीका 2023 में भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में सीधा क्वालीफाई करने से चूक सकती है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग में फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम 11वें नंबर पर है। सीरीज रद्द होने के बाद अब पूरे 30 पॉइंट्स ऑस्ट्रेलिया को मिलेंगे। बता दें सुपर लीग की कटऑफ मई 2023 तक है, ऐसे में साउथ अफ्रीका का सीधा क्वालीफाई करना काफी मुश्किल लग रहा है। 

मई 2023 तक वनडे सुपर लीग पॉइंट्स टेबल की टॉप 7 टीमों और मेजबान भारत अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सीधा एंट्री कर लेगी। बाकी टीमों को क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। क्वालीफायर से दो टॉप टीमें फाइनल टूर्नामेंट में एंट्री करेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें