PAK vs SA: अंपायर के आउट देने पर भड़का यह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़, पाक खिलाड़ियों से हुई तीखी बहस; देखें VIDEO

Updated: Mon, Oct 13 2025 21:21 IST
Image Source: X

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे लाहौर टेस्ट के दूसरे दिन एक ड्रामेटिक पल देखने को मिला जब पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली की गेंद पर काइल वेरिन एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए। फैसले से नाखुश वेरिन मैदान पर ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बहस करने लगे, जिसके बाद हसन अली ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। यह घटना मैच के दूसरे दिन का सबसे चर्चित पल रही, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार(13 अक्टूबर) को मैदान पर उस वक्त गर्मा-गर्मी देखने को मिली, जब पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली की गेंद पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिन एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए। साउथ अफ्रीका की पारी में 61 ओवर में गेंदबाजी करने आए नोमाल अली की तीसरी गेंद मिडिल से अंदर की ओर तेज़ टर्न हुई और वेरिन स्वीप लगाने के चक्कर में चूक गए। गेंद सीधे पैड से टकराई और अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी।

वेरिन ने रिव्यू लिया, लेकिन अल्ट्रा एज पर कोई स्पाइक नहीं दिखा और बॉल ट्रैकिंग पर तीनों रेड आने के बाद अंपायर का फैसला बरकरार रहा। इसके बाद वेरिन गुस्से में दिखे और एक पाकिस्तानी खिलाड़ी से शब्दों की नोकझोंक हो गई। हालांकि, हसन अली ने बीच में आकर माहौल शांत कराया। वेरिन को इस एलबीडबल्यू के चलते मात्र 2 रन पर ही पवेलियन लोटना पड़ा।

VIDEO:

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए, जिसमें सलमान आगा (93) और रिजवान (75) की अहम पारियां शामिल रहीं। साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुस्वामी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

जवाब में साउथ अफ्रीका ने दुसरे दिन के खेले के अंत तक 6 विकेट खोकर 216 रन बनाए। रयान रिकेल्टन की 71 रन की पारी के बाद अब फिल्हाल टोनी डी ज़ॉर्जी 81* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 4 विकेट झटके। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें