क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, साउथ अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित

Updated: Sun, Aug 02 2020 09:03 IST
Google Search

जोहान्सबर्ग, 2 अगस्त| क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने शनिवार को पुष्टि की कि कोरोना वायरस महामारी के कारण टीम का वेस्टइंडीज दौरा अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे पर साउथ अफ्रीका को 23 जुलाई से 16 अगस्त तक दो टेस्ट और पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी थी। इससे पहले, साउथ अफ्रीका का जून में होने वाला श्रीलंका दौरा भी स्थगित कर दिया गया था।

स्मिथ ने सितंबर में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संबंध में भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को यूएई की यात्रा करने के लिए सीरीज में फिट होने का कोई समय नहीं है।

स्मिथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा, " वेस्टइंडीज (दौरे) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल में फिट होने के लिए अब हम समय खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि हमारे खिलाड़ियों को सितंबर की शुरूआत से सरकार की अनुमति और यात्रा की अनुमति की आवश्यकता है।"
स्मिथ ने साथ ही संकेत दिया कि कोरोनो वायरस के कारण स्थगित हुई सीरीज के कार्यक्रमों को सीएसए फिर से तय करने की कोशिश करेगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें