NZ vs AUS: न्यूजीलैंड T20I सीरीज से बाहर हुए मार्कस स्टोइनिस, 10 करोड़ के गेंदबाज को मिली अचानक जगह

Updated: Mon, Feb 19 2024 13:19 IST
Image Source: Google

New Zealand vs Australia T20I: स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

 

जॉनसन को ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की जगह टीम में मौका मिला है। जो पीठ में परेशानी के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 के दौरान स्टोइनिस चोटिल हो गए थे।  स्टोइनिस की जगह एरॉन हार्डी ने को टीम में मौका मिलने वाला था। हालांकि पिंडली शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान पिंडली में चोट के कारण इस रेस से बाहर हो गए। 

पिछले साल इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हाल ही में खत्म हुए बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए 19 विकेट लिए थे। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुए फाइनल मैच में उन्होंने 26 रन देकर 4 विकेट लेकर ब्रिस्बेन हीट को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया। 

पिछले साल द हंर्डेड में शानदार प्रदर्शन के बाद जॉनसन को दुबई में हुए आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 इंटरनेशनल 21 फरवरी को खेला जाएगा। आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल 23 और 25 फरवरी ऑकलैंड के ईडन पार्क में होंगे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें