'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', श्रीराम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान जाने से किया इनकार
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है लेकिन इस दौरे पर जाने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को एक बहुत बड़ा झटका लग चुका है। पिछले 5 सालों में ऑस्ट्रेलियन टीम ने कई सफलताएं हासिल की और इन सफलताओं में उनके स्पिन बॉलिंग कोच श्रीधरन श्रीराम का योगदान कोई नहीं भूल सकता।
मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर ये है कि श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो श्रीधरन श्रीराम के इनकार करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट पाकिस्तान दौरे के लिए स्पिन बॉलिंग कोच तलाश रहा है। इस कड़ी में डैनियल विटोरी का नाम सबसे आगे चल रहा है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीराम के मना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डैनियल विटोरी से संपर्क किया है। ये महान कीवी स्पिनर 2019 से 2021 के बीच बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच भी रह चुका है। ऐसे में अगर विटोरी पाकिस्तान जाने के लिए हामी भरते हैं तो यकीन मानिए श्रीराम की इससे बेहतर रिप्लेसमेंट नहीं हो सकती।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से मना करके करोड़ों भारतीय दिल जीत लिए हैं और एक बार फिर से उन्होंने बता दिया है कि वो चाहे किसी भी देश में कुछ भी कर रहे हों लेकिन उनका दिल आज भी हिंदुस्तानी है। सोशल मीडिया पर फैंस श्रीराम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सच्चा भारतीय कह रहे हैं।