'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', श्रीराम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान जाने से किया इनकार

Updated: Mon, Feb 21 2022 22:40 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है लेकिन इस दौरे पर जाने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को एक बहुत बड़ा झटका लग चुका है। पिछले 5 सालों में ऑस्ट्रेलियन टीम ने कई सफलताएं हासिल की और इन सफलताओं में उनके स्पिन बॉलिंग कोच श्रीधरन श्रीराम का योगदान कोई नहीं भूल सकता।

मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर ये है कि श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो श्रीधरन श्रीराम के इनकार करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट पाकिस्तान दौरे के लिए स्पिन बॉलिंग कोच तलाश रहा है। इस कड़ी में डैनियल विटोरी का नाम सबसे आगे चल रहा है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीराम के मना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डैनियल विटोरी से संपर्क किया है। ये महान कीवी स्पिनर 2019 से 2021 के बीच बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच भी रह चुका है। ऐसे में अगर विटोरी पाकिस्तान जाने के लिए हामी भरते हैं तो यकीन मानिए श्रीराम की इससे बेहतर रिप्लेसमेंट नहीं हो सकती। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से मना करके करोड़ों भारतीय दिल जीत लिए हैं और एक बार फिर से उन्होंने बता दिया है कि वो चाहे किसी भी देश में कुछ भी कर रहे हों लेकिन उनका दिल आज भी हिंदुस्तानी है। सोशल मीडिया पर फैंस श्रीराम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सच्चा भारतीय कह रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें