पाकिस्तानी स्पिनर सुफियान मुकीम ने तोड़ा उमर गुल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, T20I में हासिल किया ये बड़ा मुकाम
सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) के पंजे की मदद से पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट से हरा दिया। सुफियान ने इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वो अब T20I में पाकिस्तान की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए।
स्पिनर सुफियान ने दूसरे मैच में 2.4 गेंदबाजी करते हुए मात्र 3 रन खर्च किये और 5 विकेट अपने नाम किये। इसी के साथ उन्होंने गुल के 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए T20I में पाकिस्तान की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए।
T20I में पाकिस्तान के गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
सुफियान मुकीम: जिम्बाब्वे के खिलाफ 2.4 ओवर में 5/3
उमर गुल: इंग्लैंड के खिलाफ 3 ओवर में 5/6
उमर गुल: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2.2 ओवर में 5/6
इमाद वसीम: वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में 5/14
उमर गुल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 4/8
ज़िम्बाब्वे ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे T20I मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला उन पर ही भारी पड़ गया और वो 12.4 ओवर में 57 के स्कोर पर ढेर हो गए। सुफियान के अलावा अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट अबरार अहमद, हारिस रऊफ और कप्तान सलमान आगा को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने यह मैच 5.3 ओवर में बिना विकेट खोये 61 रन बनाकर जीत लिया। सैम अयूब ने 18 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। ओमैर यूसुफ 15 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: ओमैर यूसुफ, सैम अयूब, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।