पहले टेस्ट मैच में पहली बार भारत करेगा इस रणनीति का इस्तमाल
20 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंटीगा में कल से खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने पहले टेस्ट मैच से पहले अपनी रणनीति का खुलासा किया है। कुंबले ने अपने बयान में अपनी रणनीति के तरफ इशारा करते हुआ कहा है कि टेस्ट सीरीज में हमारा फोकस गेंदबाजी होगा। गेंदबाजी के दौरान हमारे गेंदबाज लगातार लय बनाकर बॉलिंग करेंगे जिससे वेस्टइंडीज अपने बल्लेबाजी के दौरान ऊबाउ हो जाए और थक कर कोई गलती कर बैठे और अपना विकेट फेंक दे। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन को पछाड़ने आ गया है यह गेंदबाज
कुंबले ने ट्विटर पर फैन्स से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया था। कुंबले का कहना है कि वेस्टइंडीज में धीमी पिचे हैं जिससे तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज आपसी तालमेल बिठाकर उम्दा गेंदबाजी कर सकते हैं।
इसके अलावा कुंबले ने माना है कि टेस्ट सीरीज में स्पिनरों की भूमिका अहम होने वाली है। उन्होंने आगे ये भी कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की असली परिक्षा होती है। खासकर तीनों डिपार्टमेंट में खिलाडियों को एक समान खेल दिखाना होता है। टेस्ट मैचों के दौरान खिलाड़ियों का फिटनेस बेहद ही अहम होती है। भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी
कुंबले ने वैसे कई फैन्स का जबाव दिया लेकिन अश्विन वाले एक सवाल पर जिसमें क्रिकेट फैन्स अश्विन को ऑलराउंडर की भूमिका में उतारने को लेकर कहा कि इसमे कोई शक नहीं है कि अश्विन बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। और टेस्ट क्रिकेट में अश्विन अपनी बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शर्दुल ठाकुर, उमेश यादव और ईशांत शर्मा।
वेस्टइंडीज: जैसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, डेरेन ब्रावो, मर्लोन सैमुअल्स, जर्मेइन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, लियोन जाॅनसन, शेन डारिच, देवेंद्र बिशू, कार्लोस ब्रेथवेट, शेनोन गैब्रियल, मिगुल कमिंस।
मैच का समय : शाम 7 . 30 से।