VIDEO: BBL में दिखी स्पोर्ट्समैन स्पिरिट, Moises Henriques ने टाइम्ड आउट की अपील वापस लेकर जीता दिल
बिग बैश लीग (BBL 2025-26) में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के मुकाबले के दौरान एक अजीब लेकिन यादगार पल देखने को मिला। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेंरीक्वेस (Moises Henriques) ने टाइम्ड आउट को लेकर की गई अपील को वापस लेकर खेल भावना की शानदार मिसाल पेश की।
सोमवार (5 जनवरी) को खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के 24वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट आमने-सामने थीं। यह मैच भले ही लीग के लिहाज से इतना खास न हो, लेकिन इसमें खेल भावना से जुड़ा एक खास लम्हा जरूर देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट के सात विकेट गिर चुके थे, जब मैथ्यू कुहनेमन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।
कुहनेमन के साथ क्रीज पर मौजूद ह्यू वेइबगेन को टीम की ओर से गलत ग्लव्स थमा दिए गए, जिससे मैदान पर आने में देरी हुई। इसी देरी को देखते हुए सिडनी सिक्सर्स ने टाइम्ड आउट की अपील कर दी। टाइम्ड आउट का नियम तब लागू होता है, जब बल्लेबाज तय समय के भीतर क्रीज पर नहीं पहुंच पाता।
मोइसेस हेंरीक्वेस ने पहले अपील की, लेकिन बाद में खेल भावना दिखाते हुए उसे वापस ले लिया और कुहनेमन को जीवनदान दे दिया। उस वक्त ब्रिसबेन हीट 100 रन से कम स्कोर पर सात विकेट गंवा चुकी थी और यह आउट टीम को और मुश्किल में डाल सकता था।
VIDEO:
हालांकि, यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। अगली ही गेंद पर स्पिनर जोएल डेविस ने मैथ्यू कुहनेमन को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ब्रिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। जैक वाइल्डरमुथ ने 17 गेंदों में 31 रन की तेज शुरुआत दी, लेकिन सिडनी के गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटकते रहे। बेन ड्वार्शुइस, सीन एबॉट और जोएल डेविस ने टीम के लिए 2-2 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score
115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत भी खराब रही और टीम 56 रन पर सात विकेट गंवा बैठी। लेकिन अंत में जोएल डेविस (35*) और हेडन केर (27*) ने आठवें विकेट के लिए 62 रनों की अहम साझेदारी कर सिडनी सिक्सर्स को 18.4 ओवर में 3 विकेट से जीत दिला दी।