टूटने को तैयार नहीं हैं श्रीसंत, IPL 2022 में गूंजेगा 'शांताकुमारन' का नाम

Updated: Sun, Nov 28 2021 13:32 IST
Sreesanth IPL 2022

IPL 2022 Auction: खबरों की मानें तो आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाएगा। इस मेगा ऑक्शन में तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपनी किस्मत का फैसला आजमाते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं इस मेगा ऑक्शन में केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का नाम भी गूंजेगा।

श्रीसंत ने पुष्टि की है कि वह आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम देंगे। श्रीसंत लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं उन्होंने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था। हालांकि, किसी भी टीम ने श्रीसंत को खरीदने में रूची नहीं दिखाई थी। जिसके बाद श्रीसंत को काफी धक्का लगा था। लेकिन उसके बावजूद श्रीसंत ने कहा था कि वो कभी हार नहीं मानेंगे और टीम इंडिया में वापसी के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।

इससे पहले आईपीएल 2021 के ऑक्शन मे श्रीसंत ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रूपए रखने का फैसला किया था। आईपीएल के 15वें सीजन में 10 टीमें भाग लेंगी ऐसे में 7 साल के प्रतिबंध और लंबे समय से आईपीएल से बाहर रहने वाले श्रीसंत मैदान पर एक बार फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।

कुछ ऐसा रहा है श्रीसंत का आईपीएल करियर: 2008 में श्रीसंत को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2.5 करोड़ रुपए में अपने स्कॉवड में शामिल किया था। 2009 और 2010 में भी श्रीसंत पंजाब टीम का हिस्सा ही थे। 2011 में श्रीसंत को कोची टस्कर्स केरल ने 4 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

कोची टस्कर्स केरल केवल 1 साल तक ही आईपीएल में टिकी थी। इसके बाद श्रीसंत को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ रुपए देकर खरीदा। 2012 के दौरान श्रीसंत इंजरड होने के चलते आईपीएल में नहीं खेल सके थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें