श्रीसंत का खुलासा, बताया क्यों करते हैं धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से सबसे ज्यादा नफरत
30 सितंबर,नई दिल्ली। तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का आईपीएल करियर काफी विवादों से भरा रहा। आईपीएल फीक्सिंग के मामले में आरोपी होना, हरभजन सिंह के साथ थप्पड़ वाला मामला और राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी अपटन के साथ झगड़े की बातें ।
अपटन ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक आईपीएल मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह ना देने के चलते श्रीसंत ने उन्हें गाली दी थी। अब श्रीसंत ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अपटन के साथ अपने विवाद और चेन्नई सुपर किंग्स से नफरत को लेकर खुलासा किया है।
श्रीसंत ने कहा, “ मिस्टर अपटन अपने दिल और अपने बच्चों के सर पर हाथ रखें। क्या मैंने कभी आपको भारतीय टीम या फिर आईपीएल के दौरान गाली दी है? मैं महान राहुल द्रविड़ से पूछना चाहता हूं,वह जिन्हें मैं इज्जत औऱ प्यार देता हूं, मैंने कब उनसे लड़ाई की। मैं कब अपटन को गाली दी,जैसा उन्होंने अपनी किताब में लिखा है ?
श्रीसंत ने कहा, “ मैं अपटन से कई बार वह मैच खेलने देने की मांग की थी। सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरे इतिहास को लेकर,क्योंकि मैं उन्हें हराना चाहता। लेकिन अपटन ने इसे बिल्कुल अलग बना दिया,जैसे में फीक्सिंग के लिए ये मैच खेलना चाहता था। सबको पता है कि मैं सीएसके से कितनी नफरत करता हूं,मुझे कहने की जरूरत नहीं। लोग कह सकते हैं कि एमएस धोनी या श्रीनिवासन सर या किसी अन्य वजह से मैं ऐसा करता हूं,लेकिन ये सच नहीं है। मुझे सिर्फ पीले रंग से नफरत है। इस वजह के कारण ही मैं ऑस्ट्रेलिया की टीम से नफरत करता हूं। सबसे अहम बात है कि मैंने सीएसके के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था,इसलिए मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता था।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल फीक्सिंग के लिए श्रीसंत पर लगे लाइफटाइम बैन को हटाया था औऱ इस पर विचार के लिए बीसीसीआई को तीन महीने का समय दिया था। अब कोर्ट ने बोर्ड को और तीन महीने का समय दिया है।