डेल स्टेन का बड़ा दावा, कहा- 'ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड टूटने से हमने बचाया'

Updated: Sun, Apr 30 2023 11:17 IST
Cricket Image for डेल स्टेन का बड़ा दावा, कहा- 'ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड टूटने से हमने बचा (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने अभी तीन हफ्ते पहले ही उस दिन की 19वीं वर्षगांठ मनाई थी जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाया था। 2004 में एंटीगा टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लारा ने नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी और आज भी उनका ये रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने लारा के इस रिकॉर्ड को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 

स्टेन ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम की वजह से लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड नहीं टूटा। उन्होंने SRH के YouTube चैनल पर एक हालिया वीडियो में इस बात को स्वीकार किया। लारा टीम बस में बैठकर अपनी इस पारी को याद कर रहे थे तभी स्टेन ने उनसे कहा, "आपका स्वागत है। दक्षिण अफ्रीका के कारण आपके पास अभी भी आपका रिकॉर्ड है।'

दरअसल, स्टेन जुलाई-अगस्त 2006 में दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका दौरे की बात कर रहे हैं। जहां एक मौका ऐसा आया था जब महेला जयवर्धने लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब थे। हालांकि, वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए और 374 रन बनाकर आउट हो गए।

स्टेन ने ये कहानी बताते हुए कहा, "यही वो जगह है जहां से कहानी शुरू होती है। महेला (जयवर्धने) और (कुमार) संगकारा एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। संगकारा स्ट्राइक पर हैं। वो सीधे जैक्स रूडोल्फ के हाथों में पॉइंट पर श ॉट खेलते हैं लेकिन वो कैच छोड़ देता है। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 624 रन जोड़े, जो एक विश्व रिकॉर्ड साझेदारी है। हमने उस पूरे समय में विकेट के लिए तरसते रहे। तीसरे दिन चाय पर, हम धूप में ढाई दिन तक क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। एशवेल (प्रिंस, जो दौरे पर कप्तान थे) और दक्षिण अफ्रीका सभी एक साथ हो गए और हमारी टीम की बात इस बारे में नहीं थी कि हम इस खेल को कैसे ड्रा या जीतेंगे। महेला कहीं 370 पर थे और हमने सिर्फ इतना कहा, 'हमें ये सुनिश्चित करना है कि वो ब्रायन लारा का रिकॉर्ड न तोड़ें।'

Also Read: IPL T20 Points Table

इसके बाद हम चाय के बाद मैदान में उतरते हैं और आंद्रे नेल ने जयवर्धने को 374 रनों पर आउट करके इस रिकॉर्ड को टूटने से बचा लिया। आपको बता दें कि जयवर्धने का 374 टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लारा के 400, मैथ्यू हेडन के 380 और 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ लारा के 375 रन के बाद चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें