SRH के मनोहर ने हवा में उड़कर लपका कमाल का कैच, जायसवाल हैरान; देखिए VIDEO

Updated: Sun, Mar 23 2025 18:34 IST
SRH के मनोहर ने हवा में उड़कर लपका कमाल का कैच, जायसवाल हैरान; देखिए VIDEO
Image Source: X

SRH के सिमरजीत सिंह ने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट किया। अभिनव मनोहर ने बैकवर्ड पॉइंट पर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका। राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ीं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने 287 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में राजस्थान की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरे ही ओवर में आउट हो गए और RR को बड़ा झटका लगा।

ये विकेट सिमरजीत सिंह ने अपने पहले ही ओवर में हासिल किया। उन्होंने जायसवाल को मात्र 1 रन पर पवेलियन भेजा। जायसवाल ने ऑफ साइड में एक कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में चली गई। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े अभिनव मनोहर ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ लिया।

मनोहर का यह कैच देख फैंस को ग्लेन फिलिप्स की कैचिंग की याद आ गई। उन्होंने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए बिल्कुल सही टाइमिंग से कैच लपका। ये पल राजस्थान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था, क्योंकि जायसवाल से टीम को तेज शुरुआत की उम्मीद थी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इससे पहले SRH की ओर से ईशान किशन ने 106 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी बदौलत हैदराबाद ने 286/6 का स्कोर खड़ा किया, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। राजस्थान के लिए लक्ष्य बड़ा था और जायसवाल के आउट होते ही टीम दबाव में आ गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें