केन विलियमसन की चाल में फंस गए राजस्थान रॉयल्स, आखिरी समय में इस कारण मिली हार

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

29 अप्रैल, जयपुर (CRICKETNMORE)। कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 65) और संजू सैमसन (40) की उपयोगी पारियों के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। स्कोरकार्ड

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 140 रन ही बना सकी। 

हैदराबाद की आठ मैचों में यह छठी जीत है, जबकि राजस्थान को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। 

हैदराबाद से मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 13 रन के कुल स्कोर पर ही राहुल त्रिपाठी (4) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद रहाणे और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

सैमसन टीम के 72 के कुल स्कोर पर आउट ह़ुए। उन्होंने 30 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। सैमसन के आउट होने के एक रन बाद ही टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। उन्हें यूसुफ पठान ने बोल्ड किया। 

राजस्थान ने अपना चौथा विकेट जोस बटलर (10) के रूप में 96 पर, पांचवां विकेट महिपाल लोमरोर (11) के रूप में 128 पर और छठा विकेट कृष्णप्पा गौतम (8) के रूप में 139 के कुल स्कोर पर खोया। रहाणे ने 53 गेदों पर अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। 

हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने 23 रन पर दो विकेट झटके। इसके अलावा संदीप शर्मा ने 15 रन पर एक विकेट, बासिल थम्पी ने 26 रन पर एक विकेट, राशिद खान ने 31 रन पर एक विकेट और यूसुफ पठान ने 14 रन पर एक विकेट हासिल किए। 

इससे पहले, कप्तान केन विलियमसन (63) और एलेक्स हेल्स (45) की उपयोगी पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। 

यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 के कुल स्कोर पर ओपनर शिखर धवन (6) कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

इसके बाद विलियमसन और हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। टीम ने दूसरा विकेट हेल्स के रूप में 109 के कुल स्कोर पर खोया। हेल्स ने 39 गेंदों पर चार चौके लगाए। 

विलियमसन भी ईश सोढ़ी की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। विलियमसन का सीजन में यह चौथा अर्धशतक है। उन्होंने 43 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए। उनका विकेट 116 के कुल स्कोर पर गिरा। 

मनीष पांडे ने 15 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रन का योगदान दिया। रिद्धिमान साहा ने सात गेंदों पर एक चौके की बदौलत नाबाद 11 रन बनाए। 

हैदराबाद ने आखिरी 34 रन के अंदर अपने चार विकेट गंवा दिए और टीम बड़ा स्कोर बनाने से वंचित रह गई। टीम आखिरी पांच ओवर में मात्र 31 रन ही बना पाई। राजस्थान के लिए आर्चर ने 26 रन पर तीन विकेट, गौतम ने 18 रन पर दो विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें