IPL 2020: राशिद खान मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद माता-पिता को याद कर हुए इमोशनल,देखें Video  

Updated: Wed, Sep 30 2020 13:43 IST
Image Credit: BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार (29 सितंबर) को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से मात देकर अपनी पहली जीत हासिल की। 

हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहने स्टार स्पिनर राशिद खान। अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले अफगानी लेग स्पिनर को "मैन ऑफ द मैच" के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने ये अवॉर्ड अपने माता-पिता को समर्पित किया जिनकी निधन पिछले डेढ़ साल के भीतर हुआ है। 
राशिद खान की मां को उनकी गेंदबाजी काफी पसंद थी और उनको इससे पहले आईपीएल में जब भी "मैन ऑफ द मैच" का अवॉर्ड मिला है वह बहुत खुशी  होती थी। 

अवॉर्ड मिलने के बाद राशिद खान इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा ," पिछले डेढ़ साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहे है। पहले मेरे पिता की मृत्यु हो गई और फिर इस साल जून में माँ भी चल बसी। मेरी मां क्रिकेट और आईपीएल की बहुत बड़ी फैन थी। वो हमेशा मुझे खेलते हुए देखती थी जब मैं विकेट लेता था तो उन्हें बहुत खुशी होती। खासकर जब मुझे "मैन ऑफ द  मैच" का अवॉर्ड मिलता था तो वो पूरी रात मेरे से बात करती थी। मुझे उनकी काफी कमी खल रही है। मैंने इससे पहले सीपीएल में भी खेला है और उनकी दुआएं और प्रार्थना हमेशा मेरे साथ रहेगी"। 

मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 162 रन बनाएं। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई और मैच 15 रनों से हार गई।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें